अपराध
हॉस्टल संचालक से मांगी पांच लाख रंगदारी, मुकदमा दर्ज

आरोपियों ने दी धमकी – 50 हजार हर महीना दिया करो, नहीं तो गोली मार दूंगा।
वाराणसी। लंका इलाके में एक हॉस्टल संचालक से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। आरोपियों ने हॉस्टल में घुसकर कर्मचारियों को धमकाया और गाली-गलौच की। साथ ही हॉस्टल संचालक को जान से मारने की धमकी भी दी हैं। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित निखिल कुमार सिंह का कहना है कि रश्मिनगर स्थित धीरेन्द्र कुमार सिंह का मकान किराए पर लेकर गर्ल्स हॉस्टल संचालित करता हूं। 24 अगस्त की शाम दर्शित पांडेय, रवि प्रताप यादव, प्रशांत गिरी व रौनक मिश्रा मुंह पर गमछा लपेटे हॉस्टल में धमक पड़े। मुझे वहां नहीं देख आरोपित गाली-गलौच करते हुए आगे निकल गए। तो वहीं दूसरी बार लौटकर आए तो हॉस्टल में घुस गए और कर्मचारियों को धमकाने के साथ गाली-गलौच की। इसके बाद मोबाइल में फोटो दिखाते हुए पूछे कि निखिल कहां है ?
आरोप है कि इसी बीच मुझे वहां देख बोले कि हॉस्टल से बहुत कमा रहे हो पांच लाख रुपये कल सुबह तक बिरला हॉस्टल पहुंचा दो और 50 हजार हर महीना दिया करो, नहीं तो गोली मार दूंगा।