सोनभद्र
हिण्डाल्को में गणतंत्र दिवस पर भव्य समारोह
रेणुकूट (सोनभद्र)। हिण्डाल्को में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह इस वर्ष भी उल्लासपूर्वक मनाया गया। हिण्डाल्को फुटबॉल मैदान पर आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हिण्डाल्को के मुखिया समीर नायक ने आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल और इंटर कॉलेज के बच्चों द्वारा प्रस्तुत बैंड की धुनों के बीच कर्नल रोहित शर्मा (सेनि.) और देवेंद्र ओंकार (सेनि.) के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स और सुरक्षा जवानों की परेड की सलामी ली। उन्होंने तिरंगा फहराकर सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
समीर नायक ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और अमर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि उनकी कुर्बानियों को याद रखना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी से देश और संस्थान की प्रगति में अपनी भूमिका निभाने का आह्वान किया। इसके अलावा, उन्होंने कर्मचारियों के समर्पण और निष्ठा की सराहना की और संस्थान द्वारा प्राप्त उपलब्धियों पर बधाई दी।
कार्यक्रम में हिण्डाल्को के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। प्लांट की ओर से समसामयिक विषयों पर झांकियां भी निकाली गईं। सुरक्षा प्रबंधन पर आधारित एक डेमो प्रस्तुत किया गया और उपस्थित लोगों ने सड़क सुरक्षा की शपथ ली।
कार्यक्रम के अंत में रस्साकसी प्रतियोगिता हुई, जिसमें रिडक्शन प्लांट की टीम ने जीत हासिल की। मुख्य अतिथि समीर नायक, उनकी धर्मपत्नी मधुमिता नायक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने कर्मचारियों और खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया।
इसके बाद, अधिकारियों ने हिण्डाल्को हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों के बीच फल वितरित किए और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इस अवसर पर हॉस्पिटल की सीएमओ डॉ. नीलम त्रिपाठी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।