वाराणसी
हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी कर्पूरी ठाकुर की शताब्दी जयंती

ऑल इंडिया मुख्यमंत्रित्व कम्युनिटी एजुकेटेड एसोसिएशन की बैठक शुक्रवार को अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस अवसर पर भारत रत्न एवं पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर की शताब्दी जयंती धूमधाम से मनाई गई।
समारोह में वक्ताओं ने कर्पूरी ठाकुर जी को भारत की राजनीति का आदर्श और बेदाग नेता बताया। प्रमुख वक्ता श्री लक्ष्मेश्वर नाथ शर्मा ने कहा, “कर्पूरी ठाकुर जी के आरक्षण फॉर्मूले को जब तक पूरे भारत में लागू नहीं किया जाता, तब तक उनकी सच्ची श्रद्धांजलि अधूरी रहेगी।”
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने कर्पूरी ठाकुर जी के विचारों को समाज में प्रसारित करने और उनके आदर्शों का अनुसरण करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान स्वर्गीय ठाकुर जी को श्रद्धांजलि स्वरूप श्रद्धा-सुमन अर्पित किए गए।
बैठक में लक्ष्मेश्वर नाथ शर्मा, एस.के.पी. नंद, विवेक शर्मा, चंद्रेश्वर शर्मा, रमाशंकर शर्मा, राकेश शर्मा, कालिका शर्मा, लाल जी, रामजी शर्मा, शिव शंकर शर्मा, कन्हैयालाल, कृष्णजी, उमाशंकर ठाकुर, प्रमोद ठाकुर, अंबिका शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।