सोनभद्र
सोनभद्र में सड़क हादसा, बैंक कर्मी की मौत
सोनभद्र के घोरावल क्षेत्र में बुधवार रात एक दुर्घटना में बाइक सवार फाइनेंस बैंक कर्मचारी की जान चली गई। घटना मुंगहरी माइनर के पास हुई, जहां तेज रफ्तार डीसीएम ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। मृतक की पहचान वाराणसी के राजा तालाब तहसील के बनकट गांव निवासी 35 वर्षीय अभिषेक सिंह के रूप में हुई, जो उत्कर्ष फाइनेंस बैंक की घोरावल शाखा में कार्यरत थे।
बताया गया कि अभिषेक रॉबर्ट्सगंज स्थित मेन ब्रांच से काम खत्म कर घोरावल शाखा लौट रहे थे। रात करीब नौ बजे, ट्रक की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत डायल 108 और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने परिजनों को सूचित किया, जो रात में ही अस्पताल पहुंच गए। गुरुवार सुबह शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में किया गया।