दुनिया
सेना के हेलीकॉप्टर से टकराया यात्रियों से भरा विमान
वॉशिंगटन राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास हादसा, 19 शव बरामद
वॉशिंगटन डीसी के पास रीगन वॉशिंगटन राष्ट्रीय हवाई अड्डे के निकट PSA एयरलाइंस का एक यात्री विमान हवा में सेना के एक हेलिकॉप्टर से टकराकर पोटोमैक नदी में गिर गया। विमान में 64 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे। हेलिकॉप्टर में 3 लोग थे। हादसे के बाद 4 लोगों को बचा लिया गया है, जबकि 19 लोगों के शव बरामद किए गए हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, हादसे के बाद वॉशिंगटन डीसी के हवाई अड्डे पर सभी उड़ानें रोक दी गई हैं। अमेरिकी सीनेटर टेड क्रूज़ ने ट्वीट कर बताया कि इस दुर्घटना में कई लोगों की मौत हुई है, हालांकि अभी तक मृतकों की सही संख्या की पुष्टि नहीं हुई है।
अमेरिकन एयरलाइंस ने बयान जारी कर कहा है कि वे इस घटना से अवगत हैं और आगे की जानकारी बाद में प्रदान की जाएगी। रेस्क्यू ऑपरेशन में 300 से अधिक बचावकर्मी शामिल हैं, जो कठिन परिस्थितियों में काम कर रहे हैं। जांच एजेंसियां दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटी हैं।