चन्दौली
सीएम योगी ने अजीत कुमार सोनी को स्वामी विवेकानंद यूथ अवॉर्ड से किया सम्मानित

चंदौली (जयदेश)। अजीत कुमार सोनी (29 वर्ष), निवासी गौतम नगर, चंदौली को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, योगी आदित्यनाथ द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर स्वामी विवेकानंद यूथ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें रक्तदान और समाजिक कार्यों के क्षेत्र में योगदान के लिए लोक भवन, लखनऊ में प्रदान किया गया।
अजीत सोनी को स्वामी विवेकानंद की कांस्य प्रतिमा, प्रमाण पत्र और पचास हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया। उन्होंने इस पुरस्कार की राशि का उपयोग जरूरतमंद परिवारों की सहायता के लिए करने का संकल्प लिया है। अजीत सोनी का कहना है कि यह सम्मान उन्हें और अन्य युवाओं को प्रेरित करेगा, ताकि वे समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाएं और समाज सेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।
Continue Reading