वाराणसी
सारनाथ से अस्सी घाट की दूरी 72 किलोमीटर देख पर्यटक चकराए

वाराणसी। यात्रा करने के दौरान अधिकतर रोड पर दिखने वाला साइन बोर्ड पर्यटकों और नागरिकों के सफर को आसान बनाता है। लेकिन सारनाथ के साइनेज में सारनाथ से अस्सी की दूरी 72 किलोमीटर दर्शाई गई है। जबकि दूरी महज 20 किलोमीटर है। सारनाथ प्रतिमाह लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं पर यहां का साइनेज देख उनका दिमाग चकरा जा रहा है।
रिंग रोड से सारनाथ म्यूजियम तिराहे की तरफ आने वाले मार्ग पर उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने शहर के अलग-अलग जगह को सारनाथ से दूरी दर्शाने के लिए साइन बोर्ड लगाया गया है। यह साइन बोर्ड यहां आने वाले बाहरी पर्यटकों के लिए मुश्किल का सबब बन रहे हैं। बाहर से आने वाले ज्यादातर पर्यटक भ्रम में पड़ जा रहे हैं। जबकि शहर के रहने वाले इस समस्या से भली-भांति अवगत है।
Continue Reading