चन्दौली
साइबर क्राइम से बचाव के लिए सतर्कता जरूरी, छात्राओं को किया गया जागरूक
चंदौली के सकलडीहा क्षेत्र में मंगलवार को अलीनगर प्रशासन ने राधा कृष्ण महिला महाविद्यालय और इंटर कॉलेज की छात्राओं को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया। इस दौरान छात्राओं को साइबर सुरक्षा से जुड़ी जानकारी दी गई और इससे बचाव के उपाय बताए गए।
अलीनगर महिला पुलिस ने बताया कि पासवर्ड बनाते समय अपरकेस, लोअरकेस, नंबर और स्पेशल करेक्टर का मिश्रण होना चाहिए। सोशल मीडिया पर हमेशा ऑफिशियल ईमेल का ही इस्तेमाल करें और कभी भी पासवर्ड में अपनी जन्मतिथि, नाम या मोबाइल नंबर का उपयोग न करें। साथ ही यदि साइबर क्राइम से जुड़ा कोई फ्रॉड हो जाए तो तुरंत 1930 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें जिससे खाते को ब्लॉक किया जा सके।
लोगों को जागरूक करते हुए यह भी कहा गया कि जानकारी के अभाव में कई लोग साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं, इसलिए सतर्क और सजग रहना बेहद जरूरी है।