अपराध
सांसद राकेश राठौर दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार, साजिश का लगाया आरोप
सीतापुर। कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को गुरुवार दोपहर उनके आवास से पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के समय वह प्रेस वार्ता कर अपने बचाव में बयान दे रहे थे। गिरफ्तारी के बाद उन्हें मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया और फिर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
सांसद का दावा – “यह एक साजिश है”
गिरफ्तारी से पहले प्रेस वार्ता में राठौर ने कहा कि उन पर लगे आरोप झूठे हैं और यह सब उनके खिलाफ रची गई साजिश का हिस्सा है। उन्होंने इसे जमीन माफियाओं और कुछ पुलिस अधिकारियों की मिलीभगत का नतीजा बताया।
सांसद ने बताया कि, “जिस तेजी से मेरे खिलाफ मामला दर्ज हुआ और कार्रवाई हुई, वह बताता है कि यह एक सोची-समझी चाल है। बिना निष्पक्ष जांच के मेरे खिलाफ केस दर्ज किया गया। मैं निर्दोष हूं और कानून व न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है।”
17 जनवरी को कोतवाली नगर में सांसद के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ था। इसके बाद से पुलिस उनकी तलाश में थी, लेकिन वह भूमिगत हो गए थे। पुलिस ने लगातार दबिश दी, पर कोई सफलता नहीं मिली।
बुधवार को हाईकोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी और निचली अदालत में आत्मसमर्पण करने को कहा। गुरुवार को राठौर आगरा से अपने सीतापुर स्थित आवास लौटे और प्रेस वार्ता करने लगे। उसी दौरान पुलिस वहां पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
कोर्ट में पेशी के बाद सांसद को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। हाईकोर्ट की एकल पीठ पहले ही उन्हें दो सप्ताह के भीतर आत्मसमर्पण करने का निर्देश दे चुकी थी। अब आगे की सुनवाई अदालत में होगी।
गिरफ्तारी से पहले राठौर ने अपने समर्थकों से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि सच्चाई सामने आएगी। उन्होंने कहा, “न्यायालय दूध का दूध और पानी का पानी कर देगा।”