मिर्ज़ापुर
“समाजसेवा में कमलाकांत अग्रवाल का योगदान प्रेरणादायक” : अनुप्रिया पटेल

मीरजापुर। केंद्रीय स्वास्थ्य, परिवार कल्याण और रसायन एवं उर्वरक राज्यमंत्री तथा अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने रविवार को 93 वर्षीय कमलाकांत अग्रवाल (अग्रसेन रत्न सम्मानित, पूर्व अध्यक्ष रामकृष्ण सेवाश्रम एवं संस्थापक-सह सचिव) से उनके गोपालदास रोड, मुसफ्फरगंज स्थित निवास पर मुलाकात की। उन्होंने कमलाकांत अग्रवाल का कुशल-क्षेम पूछा और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
इस अवसर पर पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद, प्रदेश उपाध्यक्ष आईटी मंच दुर्गेश पटेल, प्रदेश सचिव रामवृक्ष बिंद, जिला अध्यक्ष युवा मंच उदय पटेल, जिला अध्यक्ष महिला मंच नमिता कसरवानी, रेनू भर्तिया, विधानसभा अध्यक्ष राजेश मौर्य, जोन अध्यक्ष रतन जायसवाल, आरिफ अली मसूरी, इश्तियाक अली मंसूरी, राहुल ओझा और गौरव दुबे प्रमुख रूप से शामिल थे।
पदाधिकारियों ने अग्रवाल के सामाजिक योगदान की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। अनुप्रिया पटेल ने कहा कि समाजसेवा में अग्रवाल जी का योगदान प्रेरणादायक है और उनके अनुभव समाज को नई दिशा देने में सहायक होंगे।