चन्दौली
सकलडीहा और खुचमा में बिजली विभाग का चला मेगा जांच अभियान

चंदौली (जयदेश)। सकलडीहा विद्युत वितरण उपखंड तृतीय के एक्सीईएन विपिन कुमार के नेतृत्व में रविवार को सुबह 8 बजे से सकलडीहा और खुचमा में मेगा जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान बिजली विभाग के अधिकारी करीब डेढ़ सौ से अधिक कनेक्शन की जांच किया। जिसमें 27 कनेक्शन को बकाया जमा नही करने पर काट दिया गया। जांच अभियान के दौरान डेढ़ लाख से अधिक राजस्व का बकाया जमा किया गया। कईयों के खिलाफ विद्युत चोरी की मुकदमा दर्ज कराया गया। बिजली विभाग की जांच अभियान से गांवों में खलबली मचा रहा।
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम की ओर से बिजली बकाया जमा करने व बिजली चोरी रोकने को लेकर अभियान चलाया गया है। इसके साथ ही एकमुश्त समाधान योजना शुरू किया गया है। जिसके तहत बकाया पर छूट का लाभ दिया जा रहा है। इसके बाद भी उपभोक्ताओं की ओर से जमा नहीं करने पर मेगा जांच अभियान चला गया।
इस क्रम में सकलडीहा, नागेपुर, टिमिलिपुर, तेन्दुई, सिरोहुपुर और खुचमा व चकरिया में जांच अभियान सुबह 8 बजे से शुरू किया गया। जांच अभियान के दौरान रमौली, सकलडीहा और चहनिया टीम के जेई के नेतृत्व में करीब 150 से अधिक कनेक्शन जांच किया गया। जांच में नेवर पैड के तहत 21 कनेक्शन काट दिया गया। इसके अलावा बकाया जाम नहीं करने पर 27 कनेक्शन विच्छेद किया गया।
वहीं, विजलेंस टीम की ओर से मुकदमा भी दर्ज कराया गया। इस बाबत एक्सीईन विपिन कुमार ने बताया कि जांच अभियान लगातार चलता रहेंगा। इस मौके पर एसडीओ सतीश कुमार, जेई मनीष कन्नौजिया, सुभाष सिंह, इन्द्रजीत सिंह, संतोष, नोडल प्रवीन सिंह, निरजंन, दशरथ, पंकज, गिरीश, राजेश विश्वकर्मा, टिंकू सहित अन्य विद्युत कर्मी रहे।