Connect with us

दुर्घटना

सऊदी अरब में भीषण सड़क हादसा: नौ भारतीयों समेत 15 की मौत

Published

on

जेद्दा | सऊदी अरब के जेद्दा के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 9 भारतीय नागरिक शामिल हैं। हादसे में नेपाल और घाना के तीन-तीन नागरिकों की भी जान चली गई। यह दुर्घटना उस समय हुई जब सभी मजदूर कार्यस्थल जा रहे थे और उनकी बस एक ट्रेलर से टकरा गई।

तेलंगाना के श्रमिक की भी गई जान

मृतकों में तेलंगाना के जगत्याल जिले के मेटपली मंडल का रहने वाला कपेली रमेश (32) भी शामिल था। रमेश की मौत की खबर मिलते ही उनके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों की हरसंभव मदद कर रही है। भारतीय दूतावास ने भी घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि प्रभावित परिवारों को सहायता दी जा रही है।

हादसे में घायल लोगों का इलाज कराया जा रहा है। भारतीय मिशन ने पीड़ित परिवारों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है और शवों को जल्द से जल्द स्वदेश लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page