वाराणसी
श्रीमती रत्ना देवी समाजसेवी ट्रस्ट द्वारा जिला न्यायालय परिसर में लगाया गया निःशुल्क प्याऊ

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी| श्रीमती रत्ना देवी समाजसेवीट्रस्ट द्वारा जिला न्यायालय परिसर में निःशुल्क प्याऊ लगवाया गया । प्याऊ का उद्घाटन जिला न्यायाधीशअजय कृष्ण विशवेश ने किया । निः शुल्क प्याऊ के उद्घाटन के अवसर पर इस ट्रस्ट के ट्रस्टी श्री लक्ष्मीकान्त पांडेय जी ने कहा कि न्यायालय परिसर में हमारा ट्रस्ट विगत कई सालों से प्याऊ लगवाते चला आ रहा है। उक्त अवसर पर अपर ज़िला जज श्री अशोक यादव जी अध्यक्ष बनारस बार धीरेंद्र शर्मा महामंत्री रत्नेश्वर पांडेय, श्री ओम् त्रिपाठी ,पूर्व अध्यक्ष विवेक शंकर तिवारी,राहुल तिवारी,विनोद पांडेय,आशीष तिवारी आदि विद्वान अधिवक्ता लोगों की गरिमामयी उपस्थिति रही ।श्रीमती रत्ना देवी समाज सेवी ट्रस्ट के संयोजक निर्मल उपाध्याय ने बताया की प्याऊ पूरे जून माह तक मिनिरल जल एवं गुड के साथ निरंतर चलेगी।
Continue Reading