Connect with us

चन्दौली

व्यापारियों की समस्याओं को लेकर बैठक सम्पन्न, एएसपी ने दिया सुरक्षा और सहयोग का आश्वासन

Published

on

बैठक में जिला अध्यक्ष ने बतायी व्यापारियों की समस्या

चन्दौली। पुलिस लाइन स्थित सभागार में गुरुवार को व्यापारियों की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता एएसपी सदर विनय कुमार सिंह ने की। बैठक में व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई, जिसमें प्रमुख रूप से बाजारों में सक्रिय ठगी गैंग, चोरी, नो एंट्री का समय, शराब के ठेकों पर अराजकता और साप्ताहिक हाट बाजार से उत्पन्न जाम की समस्या शामिल रही।

व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरि ने बताया कि जिले के विभिन्न बाजारों में ठगी करने वाले गिरोह सक्रिय हैं, जो महिलाओं को बहला-फुसलाकर उनके पैसे और आभूषण लेकर फरार हो जाते हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि ऐसे तत्वों की पहचान कर कठोर कार्रवाई की जाए। साथ ही, बाजारों में पुलिस की सादी वर्दी में तैनाती और रात्रि गश्त बढ़ाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।

प्रदेश मंत्री एवं जिला महामंत्री चंद्रेश्वर जायसवाल ने मुगलसराय व सकलडीहा के व्यापारियों की समस्याओं को उठाते हुए कहा कि प्रत्येक सोमवार को लगने वाले मीना बाजार के कारण पूरे इलाके में जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, जिससे व्यापार प्रभावित होता है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि इस बाजार को दामोदर दास पोखरे के पास स्थानांतरित किया जाए। इसी तरह, सकलडीहा में लगने वाले बाजार के लिए भी किसी अन्य स्थान की व्यवस्था की जाए।

वरिष्ठ जिला महामंत्री राकेश मोदनवाल ने बाजारों में स्थित शराब के ठेकों पर शाम के समय अराजक तत्वों की बढ़ती गतिविधियों को लेकर चिंता जताई। उन्होंने मांग की कि मार्च में प्रस्तावित नई शराब दुकानों को बाजार से दूर स्थानांतरित किया जाए।

Advertisement

जिला उपाध्यक्ष अशोक केशरी ने कहा कि सैदुपुर समेत अन्य बाजारों में यदि कोई व्यक्ति गाय व उसके बछड़े को खरीदकर ले जाता है तो पुलिस उसे अनावश्यक रूप से परेशान करती है। उन्होंने इस पर तत्काल रोक लगाने की मांग की।

बैठक में एएसपी सदर विनय कुमार सिंह ने व्यापारियों को सुरक्षा और सहयोग का आश्वासन देते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए।

इस अवसर पर धानापुर व्यापार मंडल के निर्वाचित अध्यक्ष दिनेश रस्तोगी, महामंत्री धनंजय रस्तोगी, युवा जिलाध्यक्ष सतीश सेठ, जिला मंत्री सत्यप्रकाश वर्मा सहित अन्य व्यापारिक संगठन के पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

बैठक में गुरदीप सिंह, महमूद आलम, प्रदीप कुमार, कृष्णा सेठ, पंकज प्रसून पांडेय, संजीव पांडेय, भानु यादव, अशोक गुप्ता, प्रदीप अग्रहरि, रिंकू गुप्ता, सतीश गुप्ता, गुलाब साहू, राजीव विश्वकर्मा समेत कई व्यापारी उपस्थित रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page