वाराणसी
वीडीए की बड़ी कार्रवाई: सारनाथ में अवैध कॉलोनी ध्वस्त, यमुनानगर में निर्माण सील
वाराणसी। वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) ने शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सारनाथ इलाके के फरीदपुर में 6 बीघा में बसाई जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया। वहीं, शिवपुरी के यमुनानगर कॉलोनी में मानकों के विपरीत चल रहे निर्माण को सील करते हुए दो भवन स्वामियों को नोटिस जारी की गई।
सारनाथ में अवैध प्लॉटिंग पर चला बुलडोजर
सूचना मिलने पर जोनल अधिकारी प्रकाश कुमार, जेई वर्तिका दुबे पुलिस बल के साथ फरीदपुर पहुंचे, जहां अरविंद मौर्या द्वारा लगभग 6 बीघा जमीन पर अवैध प्लॉटिंग की जा रही थी। मौके पर पहुंचकर वीडीए की टीम ने दर्जनों प्लॉटों की बाउंड्री को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया।
अधिकारियों ने लाउड हेलर के जरिए जनता को चेतावनी दी कि बिना स्वीकृत नक्शे के किसी भी तरह का निर्माण अवैध माना जाएगा और यदि कोई निर्माण करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यमुनानगर कॉलोनी में अवैध निर्माण सील
वीडीए की टीम ने जब शिवपुर थाना क्षेत्र के यमुनानगर कॉलोनी में निरीक्षण किया तो पाया कि आदित्य सिंह अपने मकान के दूसरे तल पर अवैध निर्माण कर रहे थे। जांच में पता चला कि उन्हें पहले भी बिना स्वीकृत नक्शे के निर्माण करने पर नोटिस जारी की गई थी, लेकिन उन्होंने चोरी-छिपे निर्माण कार्य जारी रखा। इस पर वीडीए ने मौके पर ही निर्माणाधीन मकान को सील कर दिया।
दो भवन स्वामियों को नोटिस जारी
यमुनानगर कॉलोनी में ही अजय मिश्रा और दिनेश सिंह अपने मकानों में विकास प्राधिकरण से स्वीकृत नक्शे के विपरीत निर्माण कार्य कर रहे थे। जोनल अधिकारी शिवाजी मिश्रा और जेई प्रिया अग्रहरि ने उन्हें नोटिस जारी करते हुए निर्माण कार्य तुरंत बंद करने का निर्देश दिया। साथ ही चेतावनी दी कि अगर मानकों के विपरीत निर्माण जारी रहा तो मकानों को सील कर दिया जाएगा।
अवैध निर्माण पर होगी सख्त कार्रवाई
वीडीए अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि शहर में किसी भी अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो भी बिना स्वीकृत नक्शे के निर्माण करेगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्राधिकरण की इस कार्रवाई के बाद शहर में अवैध निर्माण कराने वालों में हड़कंप मच गया है।