Connect with us

वाराणसी

वाराणसी में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव, कोच के शीशे क्षतिग्रस्त

Published

on

वाराणसी-लखनऊ-पटना के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन पर वाराणसी के चौकाघाट ढेलवारिया के पास शरारती तत्वों ने पथराव किया है। पथराव से वन्दे भारत का c-5 कोच का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। लोको पायलट ने तत्काल कंट्रोल रूम को सूचना दी। जिसके बाद सूचना पर पहुँची जीआरपी और आरपीएफ़ टीम ने की जांच की।  राहत की बात यह रही की किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली। जानकारी प्राप्त होने तक ट्रेन अपने गंतव्य तक पहुंच चुकी है।

गोमती नगर लखनऊ वाया अयोध्या होते हुए 22346 वंदेभारत एक्सप्रेस रात में कैंट स्टेशन पहुंची। तय समय तक ठहराव के बाद जैसे ही वाराणसी के चौकाघाट, ढेलवरिया के पास ट्रेन पहुंची तो अचानक पथराव शुरू हो गया। रात में C-5 कोच के 10, 11 और 12 नंबर सीट के सहमे यात्रियों ने इसकी शिकायत रेल मदद 139 पर की थी।

जानकारी पाकर कैंट जीआरपी और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर जांच पड़ताल की गई। हमलावर आरोपियों की तलाश में आसपास के इलाके खंगाले गए। लोगों से भी पूछताछ की गई है। रेलवे ट्रैक किनारे एक बस्ती में दबिश देकर कई लोगों से पूछताछ की जा रही है। कैंट जीआरपी इंस्पेक्टर हेमंत सिंह ने बताया कि पथराव में कोई यात्री चोटिल नहीं हुआ है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa