वाराणसी
वाराणसी : चोरी के लाखों के माल सहित 84 मोबाइल बरामद, दो गिरफ्तार
मिर्जापुर में छिपाया था चोरी का माल
वाराणसी। जनपद के रामनगर थाना क्षेत्र के किला के पास स्थित मोबाइल वर्ल्ड शो रूम में हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने दो नाबालिग चोरों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से लगभग 9 लाख रुपये मूल्य के चोरी के सामान को बरामद किया गया है। बरामद सामान में 84 एंड्रॉयड व कीपैड फोन, 236 मोबाइल कवर, एक लैपटॉप, दो स्मार्ट वॉच, सेंधमारी में प्रयुक्त औजार तथा वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल शामिल है।
चोरी का हुआ था बड़ा खुलासा
बीते 12 जनवरी की रात किला के पास स्थित मोबाइल वर्ल्ड नामक मोबाइल शो रूम में सेंधमारी कर चोरों ने 10 लाख रुपये से अधिक मूल्य के मोबाइल फोन, लैपटॉप, एक्सेसरीज़ और अन्य सामान चुरा लिया था। इस घटना के बाद पुलिस के लिए चोरों तक पहुंचना एक चुनौती बन गया था।
कैसे पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने मामले की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संदिग्धों की पहचान करने का प्रयास किया। सीसीटीवी फुटेज में चोरों को आपस में नाम लेकर बात करते हुए सुना गया, जिसके आधार पर मुखबिरों को सतर्क किया गया। ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत पंचवटी के पास वाहनों की चेकिंग के दौरान दो संदिग्धों को मोटरसाइकिल के साथ रोका गया। जब पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने चोरी की बात स्वीकार कर ली।
मिर्जापुर में छिपाया था चोरी का माल
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चोरी किए गए मोबाइल और अन्य सामान को मिर्जापुर जनपद के जमालपुर थाना क्षेत्र के मठना गांव में अपने घर में भूसे के अंदर बोरे में छिपाकर रखा था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वहां से सामान बरामद कर लिया।
गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी 15 और 16 वर्ष के हैं और अच्छे परिवारों से ताल्लुक रखते हैं। पुलिस का कहना है कि इस घटना में शामिल अन्य संभावित आरोपियों की भी जांच की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह, उप निरीक्षक कुमार गौरव सिंह, कस्बा प्रभारी पंकज मिश्रा, अंशु पांडेय, हेड कांस्टेबल रविंद्र कुमार, कांस्टेबल गौरव भारती, गंगा प्रसाद वर्मा, राहुल कुमार, अश्वनी सिंह (सर्विलांस सेल) और महिला कांस्टेबल आशा सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
प्रोपराइटर ने जताया पुलिस का आभार
इस खुलासे के बाद मोबाइल वर्ल्ड के प्रोपराइटर साजन कुमार उर्फ प्रीतम अग्रहरि ने पुलिस को धन्यवाद दिया और कहा कि त्वरित कार्रवाई के चलते लाखों का नुकसान बच गया। वहीं, पुलिस ने बताया कि दोनों नाबालिग आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है और उन्हें किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।