वाराणसी
राजस्थान के बस चालक पर वाराणसी में हमला, सात हजार रुपये छीने

10 लोगों पर मुकदमा दर्ज
वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र में राजस्थान के एक बस चालक पर हमला करने और लूटपाट का मामला सामने आया है। पीड़ित बस चालक ओमा राम ने 10 नामजद और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
घटना 27 जनवरी की शाम 6 से 7 बजे के बीच की है, जब ओमा राम, जो कि भइया ट्रैवल्स की बस (MP44ZE2884) चला रहे थे, वाराणसी से पुणे के लिए निकले थे। जब उनकी बस मोहनसराय ट्रांसपोर्ट नगर से आगे बढ़ी, तभी थार और स्कॉर्पियो में सवार कुछ लोगों ने रास्ता रोककर हमला कर दिया।
ओमा राम के अनुसार, हमलावरों ने सवारियों से भरी बस पर पथराव किया, जिससे बस के शीशे टूट गए। जब उन्होंने बातचीत करने की कोशिश की, तो आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। हमलावरों ने उनके पास मौजूद 7 हजार रुपए और बस की चार्ट बुक छीन ली और फिर धमकी देते हुए फरार हो गए।
पीड़ित चालक ने बताया कि हमलावर आभा ट्रेवल्स के लोग थे, जिन्होंने जाते-जाते धमकी दी कि अगर वे दोबारा बस लेकर आए तो उनकी जान को खतरा होगा। इस पूरी घटना का वीडियो बस के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जिसे पुलिस को साक्ष्य के रूप में सौंपा गया है।
रोहनिया थाना प्रभारी विवेक कुमार शुक्ला ने बताया कि बस चालक की शिकायत पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच सब-इंस्पेक्टर सुफियान खान को सौंपी गई है और आगे की कार्रवाई जारी है।