Connect with us

वाराणसी

राजस्थान के बस चालक पर वाराणसी में हमला, सात हजार रुपये छीने

Published

on

10 लोगों पर मुकदमा दर्ज

वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र में राजस्थान के एक बस चालक पर हमला करने और लूटपाट का मामला सामने आया है। पीड़ित बस चालक ओमा राम ने 10 नामजद और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

घटना 27 जनवरी की शाम 6 से 7 बजे के बीच की है, जब ओमा राम, जो कि भइया ट्रैवल्स की बस (MP44ZE2884) चला रहे थे, वाराणसी से पुणे के लिए निकले थे। जब उनकी बस मोहनसराय ट्रांसपोर्ट नगर से आगे बढ़ी, तभी थार और स्कॉर्पियो में सवार कुछ लोगों ने रास्ता रोककर हमला कर दिया।

ओमा राम के अनुसार, हमलावरों ने सवारियों से भरी बस पर पथराव किया, जिससे बस के शीशे टूट गए। जब उन्होंने बातचीत करने की कोशिश की, तो आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। हमलावरों ने उनके पास मौजूद 7 हजार रुपए और बस की चार्ट बुक छीन ली और फिर धमकी देते हुए फरार हो गए।

पीड़ित चालक ने बताया कि हमलावर आभा ट्रेवल्स के लोग थे, जिन्होंने जाते-जाते धमकी दी कि अगर वे दोबारा बस लेकर आए तो उनकी जान को खतरा होगा। इस पूरी घटना का वीडियो बस के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जिसे पुलिस को साक्ष्य के रूप में सौंपा गया है।

Advertisement

रोहनिया थाना प्रभारी विवेक कुमार शुक्ला ने बताया कि बस चालक की शिकायत पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच सब-इंस्पेक्टर सुफियान खान को सौंपी गई है और आगे की कार्रवाई जारी है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa