Connect with us

पूर्वांचल

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा : अंतिम दिन 2787 ने छोड़ दी परीक्षा

Published

on

जन्मतिथि, फोटो और नाम बदलकर परीक्षा दे रहा बलिया का युवक गिरफ्तार

चंदौली। जनपद में पुलिस भर्ती परीक्षा शनिवार को सकुशल सम्पन्न हुआ । इस दौरान जिले के 10 परीक्षा केन्द्रों पर 4365 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 2787 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जांच-पड़ताल के बाद परीक्षार्थियों को अंदर प्रवेश दिया गया। पुलिस सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त के बीच सुबह व शाम की पाली की परीक्षाएं सम्पन्न हुई। अंतिम दिन सकुशल परीक्षा सम्पन्न होने के बाद पुलिस व प्रशासन ने राहत की सांस ली।

वहीं सिपाही भर्ती परीक्षा में शनिवार को महेंद्र टेक्निकल कॉलेज, चंदौली में नाम, जन्मतिथि और फोटो बदलकर परीक्षा दे रहे युवक को गिरफ्तार किया गया। आरोपी युवक बलिया जिले का रहने वाला है।

Advertisement

बता दें कि, यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए चंदौली जिले में 10 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे जिसमें पंडित कमलापति राजकीय डिग्री कालेज चंदौली, गांधी राष्ट्रीय विद्या मंदिर सदलपुरा, चन्दौली पॉलिटेक्निक, महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज, जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज चंदौली, जीजीआईसी व नेशनल इंटर कालेज सैयदराजा, राजकीय बालिका इंटर कालेज सैयदराजा, सकलडीहा पीजी कालेज व सकलडीहा इंटर कालेज शामिल हैं।

इन परीक्षा पर 3576 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी लेकिन कई अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर नहीं पहुंचे। पहले पाली में 3576 के सापेक्ष 1384 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। दूसरी पाली में 3576 के सापेक्ष अनुपस्थित होने वालों की संख्या 1403 रही। इस दरम्यान कुल 2787 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं 4365 परीक्षा मौजूद रहे। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर परीक्षा केन्द्रों के बाहर खड़े बंदोबस्त किए गए थे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa