मिर्ज़ापुर
मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में डीसीडीसी की बैठक सम्पन्न
खाद्य सुरक्षा एवं जिला योजनाओं पर हुई व्यापक चर्चा
मिर्जापुर। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय सलाहकार समिति एवं जिला स्तरीय योजना कमेटी (डीसीडीसी) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनसामान्य को शुद्ध खाद्य और पेय पदार्थ उपलब्ध कराने की दिशा में हुई प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई।
खाद्य सुरक्षा पर प्रस्तुत की गई रिपोर्ट
सहायक आयुक्त (खाद्य) मंजुला सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा अब तक कुल 1473 खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया है। इनमें से 638 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी करते हुए 249 विधिक नमूने और 389 सर्वे नमूने लिए गए। इसके अतिरिक्त दूध के 80 नमूने और अन्य पेय पदार्थों के 49 नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं।
मुख्य विकास अधिकारी ने विशेष रूप से सरकारी योजनाओं के अंतर्गत वितरित किए जा रहे भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और इसके लिए अधिक नमूने संग्रहित करने के निर्देश दिए। उन्होंने खाद्य सुरक्षा मानकों के उल्लंघन पर की गई कार्रवाई की जानकारी भी ली। बताया गया कि अब तक 174 खाद्य कारोबारियों पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं और 210 कारोबारियों पर कुल 69,58,000 का अर्थदंड लगाया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी ने लंबित मामलों में प्रयोगशाला से शीघ्र जांच रिपोर्ट प्राप्त करने और आगे की विधिक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
जनजागरूकता कार्यक्रम और प्रमाणपत्र वितरण
सहायक आयुक्त (खाद्य) ने बताया कि अब तक 32 विद्यालयों में खाद्य सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने अधिक से अधिक विद्यालयों में ऑडियो-वीडियो माध्यम से जागरूकता फैलाने और खाद्य कारोबारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।
बैठक में यह भी बताया गया कि मीरजापुर स्थित 39वीं वाहिनी पीएसी कैंटीन को ‘ईट राइट कैंपस’ का प्रमाणपत्र प्रदान किया गया है। साथ ही जिले के 12 खाद्य प्रतिष्ठानों ने एफएसएसएआई से हाइजीन रेटिंग प्रमाणपत्र प्राप्त किया है।
जिला योजना कमेटी की बैठक
बैठक में सहकारिता विभाग द्वारा आगामी अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस के आयोजन की योजना पर भी चर्चा की गई। इसमें सहकारी गीत, सहकारी समितियों की सफलता की कहानियां, और युवाओं व महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में उपस्थित अधिकारी
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सी.एल. वर्मा, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा, और सहायक आयुक्त (खाद्य) मंजुला सिंह समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।