मुम्बई
मुंबई हमले का आरोपी तहव्वुर राणा लाया जायेगा भारत
अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने प्रत्यर्पण को दी मंजूरी
मुंबई। तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण का रास्ता अब पूरी तरह साफ हो गया है। अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट ने उनके प्रत्यर्पण की अनुमति दे दी है। पाकिस्तानी-कनाडाई मूल के तहव्वुर राणा पर 2008 के मुंबई हमलों की साजिश रचने का आरोप है। राणा ने खुद को भारत प्रत्यर्पित होने से बचाने के लिए कानूनी तौर पर कई प्रयास किए, लेकिन अमेरिकी अपीलीय और संघीय अदालतों में हारने के बाद अब उनके भारत लौटने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। वह फिलहाल लॉस एंजिल्स की जेल में बंद हैं।
तहव्वुर राणा, एक 63 वर्षीय पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक है, जो पहले पाकिस्तानी सेना में डॉक्टर था। 1990 के दशक में वह कनाडा चले गया और वहां की नागरिकता ग्रहण कर ली। बाद में उन्होंने अमेरिका जाकर शिकागो में एक इमिग्रेशन कंसल्टेंसी फर्म शुरू की। तहव्वुर राणा का करीबी दोस्त डेविड हेडली था, जो मुंबई हमले के लिए जिम्मेदार था। आरोप है कि राणा ने ही हेडली को अपराध की ओर धकेला। हेडली ने 2008 के हमले के लिए रेकी की थी। अमेरिका में गिरफ्तारी के बाद हेडली से पूछताछ में तहव्वुर राणा की भूमिका सामने आई। उन्हें 2009 में अमेरिकी एजेंसियों ने गिरफ्तार किया था।