चन्दौली
“महिलाओं की सुरक्षा पहली प्राथमिकता : अतुल प्रजापति
शिकारगंज (चंदौली) जयदेश। क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा जागेश्वर नाथ धाम, हेतिमपुर में आगामी 3 फरवरी को बसंत पंचमी के अवसर पर आयोजित मेले की सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन और आयोजन समिति के बीच बैठक आयोजित की गई। बैठक में मेले में महिलाओं की सुरक्षा, साफ-सफाई, पेयजल, पार्किंग, बैरिकेडिंग, सीसीटीवी निगरानी, स्वास्थ्य सेवाओं और शौचालय की व्यवस्था समेत कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।
महिलाओं की सुरक्षा होगी प्राथमिकता
बैठक में थाना प्रभारी अतुल प्रजापति ने कहा कि मेले में महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता होगी। महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए जाएंगे, और किसी भी प्रकार की अराजकता रोकने के लिए पुलिस बल तैनात रहेगा।
थाना प्रभारी ने यह भी स्पष्ट किया कि मेले के दौरान वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। दर्शनार्थियों को मेले के बाहरी हिस्से में बने पार्किंग क्षेत्र में अपने वाहन खड़े करने होंगे। साथ ही, मेले के दौरान क्रमबद्ध दर्शन सुनिश्चित करने के लिए बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जाएगी।
सीसीटीवी से होगी निगरानी
समिति के अध्यक्ष अरविंद सिंह ने जानकारी दी कि मेले में सुरक्षा के लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके साथ ही, वालंटियर्स द्वारा दर्शनार्थियों को हरसंभव सहायता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था को रोकने के लिए प्रशासन और समिति मिलकर कार्य करेंगे।
स्वच्छता और सुविधाओं पर जोर
ग्राम प्रधान राजेश कुमार भारती ने बताया कि मेले में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा, “दर्शनार्थियों को पूजा-पाठ करने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए पेयजल, शौचालय और साफ-सफाई की उत्तम व्यवस्था की जाएगी।”
स्वास्थ्य सेवाएं और अन्य इंतजाम
मेले में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भी विशेष व्यवस्था की जाएगी। ऑटोमोबाइल शौचालय और प्राथमिक चिकित्सा केंद्र मेले परिसर के निकट स्थापित किए जाएंगे, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जा सके।
बैठक में बाबा जागेश्वर नाथ महंत अनूप गिरी, रामपुर चौकी प्रभारी अभिनव गुप्ता, रामभरोस जयसवाल, भारत माली, अंबुज मोदनवाल, राजू गिरी, राजेश यादव, और धर्मेंद्र मोदनवाल समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
बसंत पंचमी पर आयोजित होने वाले इस मेले में हजारों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। इसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन और आयोजन समिति ने मेले को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए व्यापक तैयारियां की हैं।