Connect with us

अपराध

मर्चेंट नेवी में तैनात पति को पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर उतारा माैत के घाट

Published

on

15 टुकड़े कर शव को ड्रम में भरकर डाला सीमेंट

मेरठ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। लंदन से लौटे मर्चेंट नेवी अफसर सौरभ कुमार राजपूत की उनकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला उर्फ मोहित ने मिलकर हत्या कर दी। हत्या को छुपाने के लिए शव के 15 टुकड़े कर प्लास्टिक के ड्रम में भरकर सीमेंट से सील कर दिया।

मुस्कान और साहिल ने रची खौफनाक साजिश

सौरभ कुमार राजपूत की शादी 2016 में मुस्कान रस्तोगी से हुई थी। दोनों ने परिवार के विरोध के बावजूद लव मैरिज की थी। शादी के बाद से ही सौरभ का परिवार उनसे नाराज था और उन्हें प्रॉपर्टी से बेदखल कर दिया गया था। सौरभ अपनी पत्नी मुस्कान और 6 साल की बेटी पीहू के साथ मेरठ के इंद्रानगर इलाके में किराए पर रह रहे थे।

Advertisement

मुस्कान की साहिल से पहली मुलाकात 2019 में हुई जब वह अपनी बेटी को प्ले स्कूल छोड़ने जाती थी। सौरभ की अनुपस्थिति में मुस्कान और साहिल के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बन गए। साहिल मुस्कान पर दबाव बना रहा था कि वह सौरभ को तलाक देकर उससे शादी कर ले।

4 मार्च की रात को दिया हत्या को अंजाम

24 फरवरी को सौरभ पत्नी का जन्मदिन मनाने मेरठ आए थे। साहिल को डर था कि सौरभ की मौजूदगी उसकी योजनाओं में बाधा बनेगी। 4 मार्च की रात मुस्कान ने सौरभ के खाने में नशे की दवा मिला दी। जब सौरभ गहरी नींद में था, तब मुस्कान ने उसके सीने में चाकू घोंप दिया। इसके बाद साहिल ने शव को बाथरूम में ले जाकर 15 टुकड़ों में काट दिया।

शव को ठिकाने लगाने के लिए बाजार से एक बड़ा प्लास्टिक ड्रम लाया गया। शव के टुकड़ों को ड्रम में डालकर सीमेंट से भर दिया गया ताकि बदबू बाहर न आए।

हत्या के बाद शिमला-मनाली में की मौज-मस्ती

Advertisement

हत्या के बाद मुस्कान ने अपनी बेटी को मां के घर छोड़ दिया और साहिल के साथ शिमला-मनाली घूमने चली गई। वह सौरभ के मोबाइल से व्हाट्सएप मैसेज भेजकर परिवार को गुमराह करती रही। इंस्टाग्राम पर घूमने-फिरने की तस्वीरें पोस्ट करती रही ताकि किसी को शक न हो।

शिमला में दोनों ने मंदिर में शादी भी कर ली। हालांकि, सौरभ के बैंक खाते से पैसे निकालने में असफल रहने पर मुस्कान ने अपनी मां को हत्या की बात बता दी। मां के दबाव में दोनों 17 मार्च को मेरठ लौट आए।

18 मार्च को हत्या का खुलासा

घटना का खुलासा तब हुआ, जब 18 मार्च को सौरभ का छोटा भाई राहुल अपने भाई के ब्रह्मपुरी के इंद्रानगर स्थित घर पहुंचा। वहां उसने मुस्कान को एक युवक (साहिल) के साथ देखा। भाई के बारे में पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब न मिलने और घर से आ रही दुर्गंध के कारण राहुल को शक हुआ। इसके बाद उसने शोर मचाया, जिससे पड़ोसी इकट्ठा हो गए। पुलिस को सूचना दी गई और जांच में हत्या का खौफनाक सच सामने आया।

Advertisement

पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। हत्या के आरोप में उनके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि दोनों ने मिलकर साजिश के तहत सौरभ की हत्या की और सबूत मिटाने की पूरी कोशिश की। लेकिन राहुल की सतर्कता के कारण इस जघन्य अपराध का खुलासा हो गया।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa