मऊ
मऊ में श्री राम कथा महायज्ञ की शुरुआत

मऊ नगर के श्री दक्षिणेश्वर हनुमान जी मंदिर के स्थापना दिवस पर सोमवार को श्री राम कथा महायज्ञ का आयोजन किया गया। इस मौके पर नगर के सहादतपुरा के केडिया जी हनुमान मंदिर से कलश यात्रा शुरू हुई, जो ढोल नगाड़ों के साथ शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए कृष्णा चित्र मंदिर स्थित कथा परिसर पहुंची।
वहां से कलश यात्रा श्री दक्षिणेश्वर हनुमान मंदिर के परिसर में वापस आकर संपन्न हुई, जहां श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की और प्रसाद ग्रहण किया। इस यात्रा में अयोध्या से आए राम मनोहर दास शास्त्री भी रथ पर सवार होकर शामिल हुए।
श्रद्धालुओं की भीड़ में महिलाएं और युवतियां कलश लेकर यात्रा में शामिल थीं। इस दौरान मंदिर के प्रधान सेवक विवेकानंद पांडे, देवेंद्र मोहन सिंह, छवि श्याम शर्मा, धनेश, चंद्र शेखर अग्रवाल, रवि प्रकाश वरनवाल, संतोष अग्रवाल, सोनू और अन्य सैकड़ों लोग मौजूद थे।