वाराणसी
भारत विकास परिषद ने तीर्थयात्रियों में निःशुल्क वितरित किया चाय-बिस्कुट
वाराणसी। भारत विकास परिषद, वाराणसी शाखा द्वारा आज प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक गोदौलिया चौराहे के पास तीर्थयात्रियों के लिए चाय-बिस्कुट का निःशुल्क वितरण किया गया। इस सेवा कार्य में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने लाभ उठाया और संस्था की सराहना की। तीर्थयात्रियों ने वाराणसी में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा किए जा रहे जनसेवा कार्यों की प्रशंसा की और प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं को भी सराहनीय बताया।
इस आयोजन में संस्था की अध्यक्ष मृदु मेहरोत्रा, महामंत्री अनिल जायसवाल, वित्त सचिव रवि कुमार दुबे, महिला संयोजिका माया जायसवाल, तथा सदस्य राजेश जायसवाल, अमृता जायसवाल, संजय जायसवाल, अनिल मेहरोत्रा, सुरेश बाध्या, लवीना बाध्या, अजीत भागचंदानी, अंबरीश निगम सहित कई अन्य सदस्य सक्रिय रूप से शामिल रहे।
संस्था द्वारा समय-समय पर इस तरह के सेवा कार्य आयोजित किए जाते हैं, जिससे वाराणसी आने वाले तीर्थयात्रियों को सहायता मिल सके।