Connect with us

वाराणसी

बाईक के धक्के से घायल महिला की मौत

Published

on

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र के लोहरापुर रिंग रोड पर विगत 10 अप्रैल को बाईक से एक महिला को धक्का लग गया था। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो ग ई। परिवार के लोग एक निजी हास्पिटल में भर्ती कराया था। जहां गुरुवार को उसकी मौंत हो ग ई।
लोहरापुर गांव के उमाकांत वर्मा की पत्नी प्रेम शिला 35 वर्ष विगत 10 अप्रैल को गांव के सामने रिग रोड के सर्विस रोड से जा रही थी। विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहा बाईक सवार ने धक्का मार दिया जिससे वह गंभीर रुप से घायल.हो ग ई थी। परिवार के लोग एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान गुरुवार को दिन में मौंत हो ग ई। रिंग रोड पर आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं प्रशासन इस पर कुछ ध्यान नहीं दे रहा है गांव वालों का कहना है उस पर बैर केटिंग होना चाहिए।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa