वाराणसी
बाइक के धक्के से महिला दर्शनार्थी की मौत
वाराणसी। मुंबई से काशी भ्रमण पर आई एक महिला की मंगलवार को बाइक के धक्के से दर्दनाक मौत हो गई। सिर पर गंभीर चोट और ज्यादा खून बहने की वजह से महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। भेलूपुर पुलिस आरोपी बाइक सवार की तलाश में क्षेत्र में आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चिन्हित करने का प्रयास कर रही है।
जानकारी के अनुसार, मुंबई ईस्ट के वसई की रहने वाली वनिता एन जोशी अपने पति नाना लाल जोशी के साथ काशी भ्रमण पर आयी थी और अस्सी क्षेत्र स्थित एक गेस्ट हाउस में ठहरी थी। मंगलवार की शाम दंपति पैदल ही अस्सी घाट की तरफ जा रहे थे। मारवाड़ी सेवा संघ भवन के पास एक तेज रफ्तार बाइक ने वनिता को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह सड़क पर गिर गए और उनके सिर से खून बहने लगा। स्थानीय लोगों ने उन्हें तत्काल भू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।