Connect with us

गाजीपुर

बलिया से प्रयागराज जाने वाली सवारी गाड़ी में बोगियों की संख्या बढ़ाने की मांग

Published

on

भीड़ के कारण दिव्यांगों को हुई परेशानी

नन्दगंज (गाजीपुर) जयदेश। महाकुंभ मेला के मद्देनजर सोमवार को बलिया से प्रयागराज (गाड़ी संख्या 05169 अप) जाने वाली सवारी गाड़ी में अत्यधिक भीड़ रही, जिसके कारण नन्दगंज रेलवे स्टेशन पर पचासों यात्री गाड़ी में चढ़ नहीं पाए। गाड़ी में बोगियों की संख्या कम होने के कारण पहले से ही सभी बोगियां भर चुकी थीं, जिससे अगले स्टेशन पर भी अधिक यात्री चढ़ने में असमर्थ रहे।

नन्दगंज रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ के पहले स्नान के दिन यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। खासतौर पर परिवारों और बच्चों के साथ यात्रा कर रहे यात्री परेशान हुए, जिन्होंने मजबूरी में रोडवेज और प्राइवेट बसों का सहारा लिया। यात्रियों का कहना है कि इस सवारी गाड़ी में अन्य गाड़ियों की तुलना में केवल 10 बोगियां हैं, जिनमें से एक बोगी दिव्यांगों के लिए सुरक्षित है।

महाकुंभ के चलते प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की संख्या में वृद्धि हुई है, जिससे इस गाड़ी की बोगियों में दिव्यांगों के लिए आरक्षित बोगी में भी सामान्य यात्री ठसाठस भरे हुए थे। इससे तीन दिव्यांग यात्री गाड़ी में चढ़ने में असमर्थ रहे और मायूसी के साथ वापस लौट गए।

यात्रियों ने रेल प्रशासन से सवारी गाड़ी में बोगियों की संख्या बढ़ाने की मांग की है, ताकि कम किराए में अधिक यात्रियों को प्रयागराज तक आसानी से पहुंचाया जा सके।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa