वायरल
प्रयागराज : भगदड़ के बाद कई ट्रेनें रद्द, कुछ का मार्ग बदला !
प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के दौरान मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान के लिए उमड़ी भारी भीड़ के कारण भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। जिसमें 15 से अधिक लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। इस घटना के बाद मेला प्रशासन और जिला प्रशासन भीड़ नियंत्रण के प्रयासों में जुट गए हैं।
सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज जाने वाली कई ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोका गया है, जबकि कुछ ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया गया है। सड़क मार्ग से जाने वाले श्रद्धालुओं को भी अस्थायी रूप से रोका जा रहा है, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।
मेला प्रशासन श्रद्धालुओं से संयम बनाए रखने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील कर रहा है। संगम क्षेत्र में स्नान कर चुके लोगों से जल्द से जल्द घाट छोड़ने का अनुरोध किया जा रहा है, ताकि अधिक श्रद्धालुओं को स्नान का अवसर मिल सके।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्थिति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं, विपक्षी दलों ने इस भगदड़ पर चिंता व्यक्त करते हुए सरकार से पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित करने की मांग की है। मेला क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है और प्रशासन हालात को सामान्य करने के प्रयासों में जुटा हुआ है।