वाराणसी
पीएम मोदी संग सीएम योगी ने ‘संकटमोचन’ के दरबार में टेका मत्था, काशीवासियों ने किया जोरदार स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे। शाम 5:30 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड पर आगमन होने के पश्चात वह संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने मातृशक्ति सम्मेलन के तहत हजारों महिलाओं को संबोधित किया। ‘मातृशक्ति’ सम्मेलन में शामिल होने वाली 25 हजार से अधिक महिलाओ में गृहणियां, डॉक्टर, शिक्षिकाएं, व्यापारी, अधिवक्ता, खिलाड़ी सहित सभी वर्ग की महिलाएं भी शामिल हुई।
इसके बाद पीएम मोदी, संकट मोचन मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने बजरंग बली के दरबार में हाजिरी लगाई और लोकसभा चुनाव में जीत का आशीर्वाद मांगा। गौरतलब है कि, 2013 के बाद पीएम मोदी दूसरी बार संकटमोचन मंदिर पहुंचे हैं। इस दौरान उनके साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रहें। पीएम मोदी के मंदिर पहुंचते ही ‘हर-हर महादेव’ और ‘जय श्रीराम’ के उद्घोष से काशीवासियों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
प्रधानमंत्री मोदी बहुत ही साधारण तरीके से एक भक्त के भाव से मंदिर पहुंचे और संकटमोचन का विधिवत दर्शन-पूजन किया। इस दौरान पीएम मोदी के साथ सीएम योगी ने भी मंदिर की परिक्रमा की। परिक्रमा करने के पश्चात उन्होंने बजरंगबली के समक्ष हाथ जोड़कर लोकसभा चुनाव में जीत का आशीर्वाद मांगा।
पीएम मोदी के पहुंचने से पहले ही नरिया से संकटमोचन मार्ग, दुर्गाकुंड से संकटमोचन मार्ग, लंका से संकटमोचन मार्ग पर जीरो ट्रैफिक हो गया था। पीएम का यह औचक दौरा था। इसलिए पूरे शहर में पुलिसकर्मी मुस्तैदी के साथ तैनात रहें। जैसे ही पीएम मोदी का काफिला संकट मोचन मंदिर परिसर के बाहर पहुंचा। काशीवासियों ने उत्साहपूर्वक ‘हर हर महादेव’ और ‘जय श्री राम’ के उद्घोष से अपने सांसद का स्वागत किया।