वाराणसी
पीएम मोदी काशी में आज नारी शक्ति से करेंगे संवाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम वाराणसी आ रहे हैं। वह सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित ‘नारी शक्ति संवाद’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसके अलावा वर्ग की प्रतिभाशाली महिला वोटरों से अलग से भी संवाद करेंगे।
जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी प्रयागराज से शाम करीब 5.20 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड पर आएंगे। वह सड़क मार्ग से चौकाघाट होते हुए संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान पहुंचेंगे। जहां पर वह ‘नारी शक्ति संवाद’ कार्यक्रम में 25 हजार महिलाओं के विशाल समूह को संबोधित करेंगे। करीब डेढ़ घंटे के शक्ति संवाद कार्यक्रम के बाद मोदी रात्रि विश्राम करने बरेका गेस्ट हाउस जाएंगे।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां रात में शहर के कुछ विशिष्ट लोगों से मुलाकात भी कर सकते हैं। फिर अगले दिन वह सुबह 11 बजे हेलीकॉप्टर से कुशीनगर के लिए रवाना हो जाएंगे।