मिर्ज़ापुर
पहाड़ी शाखा के स्वयंसेवकों ने किया समरसता सहभोज

मिर्जापुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदर खंड अंतर्गत पहाड़ी शाखा के तत्वावधान में बुधवार को सामाजिक समरसता सहभोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शाखा के स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सर्व समाज के लोगों के साथ पंक्तिबद्ध होकर खिचड़ी का सेवन किया।

कार्यक्रम में विभाग संपर्क प्रमुख केशवनाथ तिवारी ने मकर संक्रांति के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति का त्यौहार हमें सामाजिक समरसता और आपसी एकता का संदेश देता है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण भारतवर्ष में संघ ही ऐसा संगठन है, जहां सरसंघचालक और कार चालक एक साथ भोजन करते हैं। इस संदर्भ में उन्होंने पूर्व सरसंघचालक रज्जू भैया और एक रसियन पत्रकार के बीच हुई मुलाकात का वृतांत भी साझा किया।

कार्यक्रम में सह जिला कार्यवाह नीरज द्विवेदी, शाखा कार्यवाह विजय, विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड उपाध्यक्ष अशोक राजपूत, सत्येंद्र सिंह, बबलू, कमलेश सोनकर सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस सामाजिक समरसता सहभोज ने सभी समुदायों को एकजुट करने का महत्वपूर्ण कार्य किया और समाज में एकता की भावना को प्रोत्साहित किया।