अपराध
पत्नी से विवाद के बाद पति ने लगाई फांसी

वाराणसी। चोलापुर थाना क्षेत्र के दानगंज पुलिस चौकी अंतर्गत सोमवार देर रात को पति-पत्नी के आपसी विवाद में पति ने घर के अंदर फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दानगंज चौकी प्रभारी आदित्य सेन सिंह ने बताया कि सोमवार देर रात को ग्राम सभा कोईलो निवासी दिनेश राम (34 वर्ष) पुत्र स्व० होरी राम का अपने पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के बीच ही पत्नी सोनी देवी के मायके से फोन आ गया। पत्नी फोन से बात करते हुए घर से बाहर चली गई। इतने में नशे में धुत पति दिनेश राम घर में लगे बस पर जूते की लैस निकाल कर फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर लिया।
पत्नी सोनी देवी ने बताया कि, पति दिनेश अक्सर शराब के नशे में धुत होकर रोज झगड़ा और उत्पात करते रहता था । सोमवार देर रात को भी पति दिनेश शराब के नशे में घर पहुंच कर मुझे विवाद करने लगा और मैं घर से बाहर निकल फोन से बात करने लगी तभी दिनेश ने जूते की लेस निकाल कर फांसी का फंदा बना कर फांसी लगा ली। कुछ देर बाद में घर में आई तो पति दिनेश बास में रस्सी के सहारे लटका हुआ था।
पत्नी की चीख पुकार सुन घर और पड़ोसी पहुंचे। दिनेश को फंदे से नीचे उतारा गया, लेकिन दिनेश की मृत्यु हो चुकी थी । मृतक दिनेश को तीन लड़के व एक लड़की है। मृतक दिनेश दो भाइयों में छोटा था। मजदूरी का कार्य कर जीवन-यापन करता था। मौत की सूचना पर पहुंची चोलापुर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।