अपराध
पत्नी के बीमा एजेंट बनने से पति ने उठाया खौफनाक कदम
वाराणसी। जनपद के नई बस्ती इलाके में सोमवार को चार बच्चों के पिता ने लाइव वीडियो रिकॉर्डिंग कर आत्महत्या कर ली। इस कदम की वजह पत्नी का LIC एजेंट बनना था। मृतक युवक अल्ताफ खान अपनी पत्नी मुस्कान के बार-बार बाहर जाने से परेशान थे जो मीटिंग्स और सेमिनारों के लिए बाहर जाती रहीं। अल्ताफ इस बात से नाराज थे कि पत्नी की गैरमौजूदगी में परिवार की देखभाल ठीक से नहीं हो रही थी।
अल्ताफ ने अपने चार बच्चों को घर से बाहर खेलने के लिए भेज दिया और अपने भाई को फोन करके बताया कि वह पत्नी की मनमानी से तंग आ चुका है और आत्महत्या कर रहा है। फिर उसने अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जब तक उसके भाई, बहन और मां मौके पर पहुंचे अल्ताफ फंदे से लटक चुके थे। पुलिस ने घटनास्थल से सबूत और मोबाइल को जब्त कर लिया।
परिजनों ने बताया कि शादी के कुछ समय बाद से ही पत्नी और पति के बीच विवाद शुरू हो गए थे जब मुस्कान ने बीमा कंपनी में काम करना शुरू किया था। अल्ताफ को इस बात से आपत्ति थी लेकिन पत्नी की जिद थी। दोनों के बीच आए दिन विवाद और मारपीट होती थी।
मृतक के भाई तालिग ने बताया कि अल्ताफ अपनी पत्नी की इच्छाओं को लेकर परेशान थे और कई बार उन्हें मनाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मानीं। सोमवार दोपहर जब मुस्कान मुगलसराय जाने के लिए घर से निकलीं, तब भी अल्ताफ ने फोन कर उन्हें मनाने की कोशिश की लेकिन उन्होंने फोन उठाया नहीं।
घटना की सूचना मिलते ही घर के बाहर लोगों की भीड़ लग गई। परिजनों और पुलिस ने शव को अस्पताल भेज दिया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य जुटाए। घटना की जांच जारी है।