Connect with us

अपराध

पति संग रहने के जिद में विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान

Published

on

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार

वाराणसी,पिंडरा। सिंधोरा थाना क्षेत्र के काशीपुर गांव में 19 वर्षीय विवाहिता परिना ने पति द्वारा घर पर रहने की नसीहत देने से नाराज होकर फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
बताते हैं कि परिना को दो दिन पूर्व उसका बहनोई जबरन उसे यहाँ छोड़ कर गया था। उसका पति उस्मान व सास ससुर मुम्बई रहते है। घर पर केवल बूढ़ी दादी और दादा रहते है। मंगलवार को गुस्से में आकर घर के कमरे में नायलॉन के रस्सी के सहारे लटक कर जान दे दी। जब बूढ़ी दादी किसी काम के लिए आवाज दी और न निकलने पर वह जब कमरे की अंदर से बन्द देखी तो चिल्लाई। गांवो वालो ने जब दीवाल की ईंट हटाकर देखा तो वह लटकती दिखी। सूचना पर पहुची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर किसी तरह बाहर निकाला और शव को कब्जे में ले लिया। मृतका का मायका मुगलसराय चंदौली में है। सायं तक मायका पक्ष के लोग थाने नही पहुचे थे। 8 माह पूर्व ही शादी हुई थी।
बताते हैं कि पति और परिवार के अन्य सदस्यों के मुम्बई होने के कारण वह गुस्से में थी ।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa