मनोरंजन
नहीं हो पा रही है पंचायत के ‘बनराकस’ की शादी, मुख्य वजह आई सामने
मुंबई। पंचायत वेब सीरीज से घर-घर में पहचान बनाने वाले अभिनेता दुर्गेश कुमार इन दिनों फेक न्यूज़ से परेशान है। दरअसल तमाम न्यूज चैनल्स ने उन्हें शादीशुदा और बच्चे वाला बताया गया है, जबकि हकीकत कुछ और है।
इस बारे में बात करते हुए अभिनेता दुर्गेश कुमार ने बताया कि, “पंचायत 2 के रिलीज के बाद मेरे बारे में काफी कुछ लिखा गया। टिप्पणी अगर सकारात्मक हो तो इससे व्यक्ति का काम के प्रति जुनून बढ़ता है। लेकिन कहावत है की तारीफें अगर दिन बनाते हैं तो ताने जिंदगी। दर्शकों के बीच मेरी पॉप्युलैरिटी भी बढ़ी लेकिन एक भारी नुकसान यह भी हुआ कि कई लोगों ने मुझसे बिना पूछे ही मेरी निजी जिंदगी के बारे में गलत अनुमान लगा लिया है।”
उन्होंने आगे कहा कि, “सोशल मीडिया के कई प्लैटफॉर्म पर मेरी शादी होने की बात कही गई है और यह भी काफी चर्चा है कि मेरे दो बच्चे भी हैं। अगर आप मुझे गूगल करें, तो आपको यह जानकारी मिल जाएगी, जो पूरी तरह से गलत है। मैं सिंगल हूॅं और जिन बच्चों की तस्वीरें वायरल हुई हैं, वो मेरी बहन के बच्चे हैं।”