खेल
तीरंदाज हरविंदर सिंह ने पेरिस में रचा इतिहास, भारत के खाते में चौथा गोल्ड

पोलैंड के लुकास सिसजेक को 6-0 से हराकर हरविंदर सिंह ने भारत को तीरंदाजी का पहला गोल्ड मेडल दिलाकर इतिहास रच दिया इस उपलब्धि के साथ हरविंदर पैरालंपिक और ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले और एकमात्र भारतीय तीरंदाज बन गए हैं। हरविंदर की इस उपलब्धि से पूरे भारतवासी गदगद हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
फाइनल में हरविंदर सिंह का सामना पोलैंड के लुकास सिसजेक से था। हरविंदर ने 6-0 से यह मैच अपने नाम किया। पहले तीनों सेट जीतने के बाद उन्हें बचे हुए दो राउंड खेलने की जरूरत नहीं पड़ी। पहले राउंड में चीनी ताइपे के सेंग लुंग को हरविंदर ने उन्हें 7-3 से हराया। इसके बाद उन्होंने इंडोनेशिया के सेतियवन को 6-2 से हराया। क्वार्टर फाइनल में 6-2 और सेमीफाइनल में 7-3 से जीत हासिल की।
Continue Reading