वाराणसी
चौबेपुर शवदाह करने आए दो युवकों की गंगा में डूबने से मौत

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। चौबेपुर थाना अंतर्गत गौरव पवार के मोनी बाबा घाट पर शवदाह कार्यक्रम में आए दो युवक गंगा में स्नान करने गए तो पानी में डूब कर दोनों युवकों की मौत हो गई।
चौबेपुर थाना प्रभारी राजेश त्रिपाठी ने जयदेश समाचार को बताया कि सीओ ग्राम निवासी गुड्डू (25) पुत्र शारदा उसी गांव का निवासी रिंकू (28) पुत्र प्रभु की मौत गहरे पानी में जाने से शुक्रवार दोपहर हो गई। दुबे दोनों युवकों का शव गंगा से बाहर निकालने का प्रयास स्थानीय गांव वालों एवं नाविकों व पुलिस द्वारा किया जा रहा है।
Continue Reading