Connect with us

अपराध

चौबेपुर पुलिस ने मुकदमे में वांक्षित 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Published

on

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह

वाराणसी। पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी पिण्डरा के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी के कुशल निर्देशन में दिनांक रविवार को उ0नि0 संतोष तिवारी मय राममूरत यादव, जुगनू पासवान के देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/संदिग्ध वाहन व तलाश वाछित अभियुक्तगण सम्बन्धित मुकदमा की तलाश मे मामूर था कि जरिये मुखबीर की सूचना मिली की उक्त मुकदमे से सम्बन्धित दोनो अभियुक्त साजन व अनिल उर्फ भगेड़ कैथी हाईवे ओभर ब्रीज के देशी शराब के पीछे से ढकवाँ के तरफ आ रहे थे । मुखबीर की सूचना पर हमराह कर्मचारीगण व मुखबीर को साथ लेकर कैथी ओभर ब्रीज के पास पहुँचा कि मुखबीर ने दोनो व्यक्तियों की ओर इशारा किया। दोनो पैदल जा रहे व्यक्ति पीछे मुड़कर हम पुलिस वालो को देखकर भागने का प्रयास किये कि एक दबिश देकर मौके पर पकड़ लिया गया दोनों से क्रमशः नाम व पता पूछा गया तो पहले ने अपना नाम- साजन यादव पुत्र राम लखन यादव निवासी कैथी थाना चौबेपुर वाराणसी तथा दूसरे ने अपना नाम अनिल यादव उर्फ बगेडू पुत्र रामा यादव निवासी कैथी थाना चौबेपुर वाराणसी बताये। उक्त मुकदमे में जुर्म व कारण गिरफ्तारी बताकर हिरासत पुलिस मे लेकर कड़ाई से पुछ ताछ किया गया तो बताये कि साबह कैथी संगम घाट पर जो जैटी पर्यटको के लिए लगी थी उसपर एक चौकीदार कम्पनी द्वारा लगाया गया था जो बाहर का था जिसको प्रति माह कम्पनी द्वारा 15000 रूपये दिया जाता था हम लोग चौकीदार के स्थान पर स्वयं चौकीदारी करना चाहते थे तथा इसके विषय में चौकीदारी के लिए काफी प्रयास किया गया परन्तु कम्पनी द्वारा हम लोगो को चौकीदार नहीं रखा गया हम लोग राय किये कि जैटी को पेट्रोल डालकर रात मे फूक दिया जाय जिससे जैटो पर लगाया गया चौकीदार हटा दिया जायेगा जब दुसरी जैटी लगेगी तो हम लोग चौकीदारी करगे इसी के लाचल मे हम तीनो लोग 1. साजन यादव पुत्र राम लखन यादव निवासी कैथी थाना चौबेपुर वाराणसी 2. अनिल यादव उर्फ बगेड़ पुत्र रामा यादव निवासी कैथी थाना चौबेपुर वाराणसी 3. अमित सिंह उर्फ राजू पुत्र बवंडर पुत्र हरि नारायण सिंह निवासी कैथी थाना चौबेपुर वाराणसी ने ही जैटी जला दिये थे जब जलने लगा तो काफी उजाला होने लगा व आस-पास के लोग दूर से चिल्ला रहे थे हम लोग नदी का किनारा पकड़कर भाग लिये कि हम लोगों को कोई देख न ले इस प्रकार अमित सिंह उर्फ राजू पुत्र बवंडर पुत्र हरि नारायण सिंह उपरोक्त के बारे में पूछा गया तो बताये की घटना के दिन से ही गायब है इस प्रकार कारण गिरफ्तारी बताकर समय करीब शाम 7 बजे दोनो अभियुक्त 1. साजन 2. अनिल उपरोक्त को हिरासत पुलिस में लेकर नियमानुसार गिरफ्तारी प्रपत्र पर हस्ताक्षर बनावाये गये जिन्हें थाना हाजा लाकर अन्दर हवालात मर्दाना में दाखिल किया गया व बाद आवश्यक कार्यवाही मा० न्यायालय भेजा गया।

पूछताछ में साजन यादव पुत्र राम लखन यादव निवासी कैथी थाना चौबेपुर वाराणसी ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताये की साहब घटना 3 मार्च को समय रात्रि 09 बजे के लगभग की है मैने उस दिन बहाना बनाकर अपनी दुकान जो संगम घाट पर लगाता हूँ नहीं लगाया था ताकि यह लोग समझे की मै जब दुकान खोला ही नहीं तो कोई मुझपर शक क्यों करेगा मै बहुत दिन से चौकीदारी अपने नाम से करने का प्रयास कर रहा था लेकिन कम्पनी वालो ने छन्नू शर्मा को जो चन्दौली का है उसे चौकीदारी पर रख लिया है। मैंने यह सोचा था कि जब जैटी जल जायेगी तो छन्नू जो चौकीदार है तथा उसकी जिम्मेदारी बनती है वही मामले में फसेगा और फिर उसे हटाकर ठीकेदार मुझे चौकीदारी दे देंगे इसी नियत से मैंने अपने दोस्त बगेड़ एंव बवन्डर के साथ मिलकर जैटी को पेट्रोल डालकर जला दिया और नदी के किनारे किनारे रात के अंधेरे का लाभ लेकर हम लोग भाग गये सहब गलती हो गयी माफ कर दे।

  1. अनिल यादव उर्फ बगेडू पुत्र रामा यादव निवासी कैथी थाना चौबेपुर वाराणसी ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताये की साहब घटना 3 मार्च समय रात्रि 09 बजे के लगभग की है मैं अपने दोस्त साजन के कहने पर उसके साथ जाकर पेट्रोल डालकर नैटी को जला दिया और नदी के किनारे किनारे रात के अंधेरे का लाभ लेकर हम लोग भाग गये सहब गलती हो गयी माफ कर दो

गिरफ्तार करने वाली टीम में 1. धानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी थाना चौबेपुर वाराणसी ग्रामीण 2. उ0नि0 सन्तोष तिवारी धाना चौबेपुर वाराणसी ग्रामीण 3. राममूरत यादव थाना चौबेपुर वाराणसी ग्रामीण 4.जुगनू पासवान थाना चौबेपुर वाराणसी ग्रामीण थे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page