सोनभद्र
चोपन की शानदार शुरुआत के बावजूद टीम को हार का सामना
दुद्धी (सोनभद्र)। स्थानीय टाउन क्लब क्रिकेट मैदान पर बुधवार को 38वें अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें दुद्धी की टीम ने चोपन को 6 विकेट से हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।
चोपन के कप्तान प्रभात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उनकी टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 182 रन बनाए। परवेज ने 4 छक्के और 5 चौकों की मदद से 47 रन, विकास ने 6 चौकों के साथ 35 रन, प्रभात ने 7 चौकों के साथ 34 रन, और साहिल ने 1 छक्का और 5 चौकों के साथ 32 रन बनाए। दुद्धी के गेंदबाज ओमकार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट लिए, जबकि अंकित और सचिन ने 2-2 और धर्मेंद्र ने 1 विकेट चटकाया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम ने 18 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली। आलोक शर्मा ने 4 छक्के और 7 चौकों की मदद से 69 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। सृजन ने 3 छक्के और 5 चौकों के साथ 54 रन बनाए, जबकि रजत राज ने 1 छक्का और 5 चौकों के साथ 33 रन जोड़े। कप्तान सागर ने 10 रन बनाए। चोपन के गेंदबाज साहिल ने 2 विकेट लिए, जबकि विकास और परवेज को 1-1 विकेट मिला।
मेजबान टीम को विजेता के रूप में 50 हजार रुपये नकद और ट्रॉफी प्रदान की गई, जबकि उपविजेता चोपन को 25 हजार रुपये और ट्रॉफी दी गई। आलोक शर्मा को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया।
टूर्नामेंट के समापन समारोह में पूर्व विधायक हरीराम चेरो और नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने आयोजन समिति और खिलाड़ियों को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन मु. शमीम अंसारी ने किया और आयोजन के दौरान स्थानीय पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी।