चन्दौली
चंदौली: स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति पर डीएम नाराज, कार्रवाई के निर्देश
नौगढ़ में सबसे खराब प्रगति
चंदौली (जयदेश)। जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे की अध्यक्षता में जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में मिशन (ग्रामीण) फेज-2 की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सभी बिंदुओं की धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने निर्देश दिया कि फरवरी माह तक सभी कार्यों को पूर्ण कर जियो टैगिंग सुनिश्चित की जाए, अन्यथा कठोर कार्रवाई होगी।
गंगा किनारे ग्रामों की प्रगति असंतोषजनक
जिलाधिकारी ने ओडीएफ प्लस, चिन्हित गंगा किनारे ग्रामों की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति, सामुदायिक एवं संस्थागत कचरा प्रबंधन तथा प्लास्टिक बैंक की खराब स्थिति पर चिंता जताई। उन्होंने एडीओ पंचायत नियामताबाद का वेतन रोकने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिए और चहनिया व धानापुर में तेजी लाने की चेतावनी दी।
आरआरसी और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर जोर
उन्होंने सभी आरआरसी का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण कर संचालन सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही, राजस्व ग्रामों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, शौचालय निर्माण और संचालन की धीमी प्रगति पर अधिकारियों को फटकार लगाई और लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश दिए।
नौगढ़ में सबसे खराब प्रगति
सहज जन सेवा केंद्र से प्रमाण पत्र जारी करने में सबसे खराब प्रगति नौगढ़ की पाई गई, जिस पर जिलाधिकारी ने सुधार के कड़े निर्देश दिए। पंचायत भवन निर्माण और 15वें वित्त आयोग के भुगतान को नियमानुसार सुनिश्चित करने को कहा।
पीएम आवास योजना सर्वे को लेकर सख्ती
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि पीएम आवास योजना का सर्वे कार्य फरवरी तक पूरा किया जाए। जिन सर्वेक्षकों ने अब तक कार्य प्रारंभ नहीं किया है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि/रा) सुरेंद्र सिंह, परियोजना निदेशक, जिला पंचायत राज अधिकारी, बीडीओ, एडीओ पंचायत सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।