Connect with us

आजमगढ़

ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन

Published

on

आजमगढ़ (जयदेश)। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का आयोजन स्व. सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम, ब्रह्मस्थान में हुआ।

प्रतियोगिता का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष कृष्ण पाल ने किया जिन्होंने राष्ट्रगान के साथ गुब्बारे आकाश में उड़ाए। मुख्य अतिथि कृष्ण पाल ने प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ियों से परिचय लिया और खेल के महत्व पर प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक विकास होता है और युवा कल्याण विभाग द्वारा ग्रामीण खेल प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने खिलाड़ियों को अपने परिश्रम से अपने जनपद, राज्य और देश का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी।प्रतियोगिता के पहले दिन जनपद के 22 विकास खंडों से एथलेटिक्स और कबड्डी के खिलाड़ियों ने भाग लिया।

Advertisement

एथलेटिक्स की विभिन्न दौड़ों में पुरुष और महिला खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया जिनमें सौरभ कुमार (कोयलसा), विकास यादव (ठेकमा), खुशी मिर्जापुर, मुस्कान मिर्जापुर, नागेन्द्र यादव (महिनगर) जैसे खिलाड़ियों ने विजेता बनकर पदक जीते।

कबड्डी की श्रेणियों में रानीकीसराय और लालगंज की टीमें विजयी रही।निर्णायक मंडल में जिला कबड्डी संघ के सचिव श्री माया प्रसाद राय, पूर्व सचिव प्रेम कुमार राय और एथलेटिक्स निर्णायकगण रामफल यादव और पुरन्दर यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कार्यक्रम में पूर्व जिला युवा कल्याण अधिकारी राजनेति सिंह, सुरेन्द्र सोनकर, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।प्रतियोगिता का संचालन देवेश कुमार मिश्र ने किया और आयोजन में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को उनके प्रयासों के लिए सराहा गया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page