गाजीपुर
गृह मंत्री के बयान पर बवाल, पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प
सपा कार्यकर्ताओं द्वारा पुतला दहन का प्रयास विफल
गाजीपुर। गृह मंत्री अमित शाह के डॉ. भीमराव अंबेडकर पर दिए बयान को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए गृह मंत्री का पुतला फूंकने का प्रयास किया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा, लेकिन प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच जमकर धक्कामुक्की हुई।
प्रदर्शन के दौरान समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री के बयान को बाबा साहब अंबेडकर का अपमान करार दिया। उन्होंने जमकर नारेबाजी करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर संविधान को कमजोर करने का आरोप लगाया। जैसे ही कार्यकर्ता पुतला दहन के लिए आगे बढ़े, मौके पर मौजूद पुलिस बल ने उन्हें रोकने की कोशिश की।
पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी झड़प हुई। सीओ सिटी समेत भारी संख्या में तैनात पुलिस बल ने पुतला छीनने की कोशिश की, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। धक्कामुक्की के बीच पुलिस ने पुतला जब्त कर लिया, जिसके बाद प्रदर्शनकारी और आक्रोशित हो गए और नारेबाजी तेज कर दी।
समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष अभिषेक कुशवाहा ने कहा, “गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किया है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बीजेपी सरकार लगातार संविधान को कमजोर करने की साजिश कर रही है। हम अमित शाह से इस्तीफे की मांग करते हैं।”
घटना के दौरान पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए किसी भी अप्रिय स्थिति को रोकने का प्रयास किया। पुतला दहन का प्रयास विफल कर दिया गया और स्थिति को जल्द ही नियंत्रण में ले लिया गया। हालांकि, घटना के बाद सियासी पारा चढ़ा हुआ है और विरोध प्रदर्शनों के जारी रहने की संभावना है।