Connect with us

गाजीपुर

गंगा में उतराया मिला किशोर का शव

Published

on

मुहम्मदाबाद (गाजीपुर)। तीन दिनों की तलाश के बाद आखिरकार बच्छलपुर गंगा घाट पर स्नान के दौरान लापता हुए किशोर का शव मंगलवार को पीपापुल के पास गंगा नदी में उतराया हुआ मिला। शव की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और घटनास्थल पर मातम का माहौल छा गया।

रविवार शाम करीब 4 बजे किशोर गंगा में नहाते समय डूब गया था। सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और प्रशासन सक्रिय हुआ। विशेष रूप से गोरखपुर से पहुंची एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम ने सोमवार और मंगलवार को गंगा नदी के किनारे-किनारे गहन सर्च ऑपरेशन चलाया, पर सफलता नहीं मिली।

शाम होते-होते स्थानीय गोताखोरों और ग्रामीणों की मदद से किशोर का शव पीपापुल के पास देखा गया, जिसे बाहर निकालने के बाद स्थिति और भी गमगीन हो गई।

Advertisement

उपजिलाधिकारी डॉ. हर्षिता तिवारी ने स्वयं मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। नायब तहसीलदार भगवान पांडेय भी देर शाम तक राजस्व टीम के साथ मौजूद रहे।

कोतवाली के उप निरीक्षक कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa