Connect with us

वाराणसी

कुत्तों के झुंड ने एक दर्जन बकरियों को सुलाई मौत की नींद, दहशत में ग्रामीण

Published

on

वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र के खपड़हवा गांव में बीती रात चार कुत्तों के झुंड ने हमला करके 12 बकरियों को नोच-नोच कर मार डाला। इसके साथ ही एक भैंस की पड़िया को गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसको लेकर ग्रामीणों में दहशत हो गया है। ऐसे में हर कोई अपने घर से बाहर निकलने में डर रहा है। यहां तक की लोग छोटे बच्चों को लेकर काफी सचेत हो गए हैं।

ग्राम प्रधान बसंता पटेल ने बताया कि इस तरह के हमले से लगता है कि सभी जंगली कुत्ते रहे होंगे। भटक कर बस्ती की तरफ आ गए होंगे। जिस किसान की बकरे और बकरियां मरी हैं। उनको सरकार की तरफ से मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार, अलाउद्दीनपुर के राजस्व गांव खपड़हवा गांव में बीती रात चार खु़ंखार कुत्ते गांव में घुस गए। सबसे पहले वह गांव के श्यामलाल के घर के बाहर बंधी बकरे और बकरियों पर हमला कर दिए और 10 बकरे और बकरियों के गर्दन को दबा दिया। इसके बाद उनके पेट को फाड़ दिया। हमले से घायल जब बकरे और बकरियां चिल्लाने लगे तो घर के लोग लाठी-डंडा लेकर दौड़े तो चारो कुत्ते बगल में फूलचंद विश्वकर्मा के दरवाजे पर पहुंच कर उनकी दो बकरियों पर हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिए।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page