वाराणसी
काशी विद्यापीठ में हॉस्टल आवंटन के नए नियम, अभिभावकों की उपस्थिति अनिवार्य
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में शिक्षा सत्र 2024-2025 के लिए हॉस्टल में रहने वाले छात्रों के लिए नए सिरे से रूम आवंटन 6 फरवरी से शुरू होगा। इस बार छात्रों के लिए काउंसलिंग के दौरान अपने अभिभावकों को साथ लाना अनिवार्य कर दिया गया है। बिना अभिभावकों के आए हुए छात्रों को हॉस्टल नहीं एलॉट किया जाएगा।
आचार्य नरेंद्र देव और लाल बहादुर शास्त्री हॉस्टल में पहले से रह रहे छात्रों के लिए कमरों का पुनः आवंटन 6 और 7 फरवरी को होगा, जबकि 8 फरवरी को महिला छात्रावास जेके में छात्राओं के लिए रूम आवंटन किया जाएगा। सभी छात्रों को अपने डॉक्यूमेंट्स के साथ निर्धारित समय पर काउंसलिंग में उपस्थित रहना होगा।
यह नियम हॉस्टल आवंटन में होने वाली धांधली रोकने के लिए लागू किया गया है। अक्सर शिकायतें मिलती थीं कि हॉस्टल के कमरे उन छात्रों के नाम पर आवंटित हो रहे हैं जो अब विश्वविद्यालय में पढ़ाई नहीं कर रहे या पहले ही पास आउट हो चुके हैं। अभिभावकों की उपस्थिति से यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि केवल वास्तविक छात्र ही हॉस्टल में रहें।