वाराणसी
काशी इंस्टिट्यूट में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर संपन्न, सैकड़ो को मिला स्वास्थ्य लाभ
काशी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी और काशी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी ने मंगलवार को संस्थान परिसर में ऑक्टेवीया हॉस्पिटल के सहयोग से एक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर और हेल्थ अवेयरनेस कैंप का आयोजन किया।
इस शिविर में डॉ. पियुष (एमबीबीएस, इंटर्नल मेडिसिन, ऑक्टेवीया हॉस्पिटल, शिवपुर वाराणसी) ने दर्जनों स्टाफ और सैकड़ों छात्र-छात्राओं सहित 136 लोगों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी टिप्स दिए।
इसके अलावा शिविर के दौरान नि:शुल्क जांच सेवाएं भी प्रदान की गईं। कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक डॉ. आशुतोष मिश्रा, डिप्टी डायरेक्टर डॉ. एके यादव, डीन एकेडेमिक डॉ. डीएम श्रीवास्तव और रजिस्ट्रार एमके प्रजापति भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का संचालन डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर सच्चिदानंद पाठक ने किया।