वायरल
एसीपी सुकन्या ने परखी आगरा पुलिस की सक्रियता

एसीपी डॉ. सुकन्या शर्मा पुलिस कंट्रोल रूम का रिस्पोंस टाइम चेक करने के लिए शुक्रवार रात पर्यटक बनकर शहर में निकलीं। वे ऑटो से आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचीं। वहां पहुंचकर उन्होंने यूपी 112 पर कॉल किया और घर पहुंचाने के लिए गाड़ी उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। तीन मिनट तक महिला पुलिसकर्मी ने उनसे जानकारी प्राप्त की और सुरक्षित स्थान पर रुकने की सलाह दी। इसके बाद पिंक पीआरवी की कॉल एसीपी तक पहुंची। रिस्पांस टाइम में पीआरवी सही साबित हुई।

बाद में उन्होंने अपनी पहचान एसीपी के रूप में दी और महिला सुरक्षा के लिए चलने वाले ऑटो की जांच की, जिसमें उन्हें एक ऑटो मिला। चालक ने किराया बताने के बाद उन्हें ऑटो में बैठा लिया। इसके बाद उनके आवास तक सुरक्षित पहुंच दिया। उन्होंने चालक से वूमेन सेफ्टी ऑटो के बारे में जानकारी ली। चालक ने बताया कि पुलिस ने उनका सत्यापन किया है। जल्द ही वर्दी और नंबर से वह ऑटो का संचालन करेंगे। पहले दिन पुलिस के रियलिटी चेक में पुलिसकर्मी पास हुए।