अपराध
उधारी सामान ना देने पर दुकानदार को घोंपा चाकू
कल्याण। मुंबई से सटे कल्याण में बुधवार को उधार में सामान नहीं देने से नाराज एक ग्राहक ने दुकानदार के भाई पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में घायल हुए दुकानदार के भाई को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में दुकानदार के भाई ने बाजारपेठ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपी हमलावर की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार, नितेश काले अपने भाई पंकज के साथ कल्याण पश्चिम काला तालाब इलाके में रहता है। इसी इलाके में उनकी किराने की दुकान है। थानकर पाड़ा में रहने वाला राकेश पवार रोजाना की तरह दुकान पर सामान उधार लेने आया। तब नितेश ने उससे कहा कि, वह पहले जो किराना सामान ले गया है, उसका भुगतान कर दे। उसके बाद ही नया सामान ले। इस बात से राकेश को गुस्सा आया और उसने नितेश को थप्पड़ मारा और गालियां दीं। जिसकी शिकायत बाजारपेठ थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसकी जानकारी मिलने पर नाराज राकेश फिर नितेश की दुकान के पास आया और उससे गाली-गलौज करने लगा और अचानक अपनी जेब से चाकू निकालकर पंकज पर हमला कर दिया।