Connect with us

मऊ

उत्तर प्रदेश में मदरसा परीक्षा केंद्रों का निर्धारण

Published

on

मऊ। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी परीक्षा केंद्रों के निर्धारण को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता मुख्य राजस्व अधिकारी मदन कुमार ने की। इस बैठक में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी साहित्य निकष सिंह ने जानकारी दी कि 17 फरवरी से 22 फरवरी 2025 तक परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसमें कुल 3790 परीक्षार्थी भाग लेंगे। इन परीक्षाओं में 2644 सेकेंडरी (हाई स्कूल) और 1146 सीनियर सेकेंडरी (इंटर) के छात्र शामिल होंगे।

परीक्षाएं राजकीय पॉलिटेक्निक अशासकीय सहायता प्राप्त मदरसे और इंटर कॉलेजों में आयोजित की जाएंगी। नगर क्षेत्र में पांच केंद्र, जबकि घोसी और मोहम्मदाबाद गोहाना में दो-दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

मुख्य राजस्व अधिकारी ने परीक्षा के दौरान किसी भी समस्या से बचने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में नगर क्षेत्राधिकार अंजनी कुमार पाण्डेय, राजकीय पॉलिटेक्निक और आईटीआई के प्रधानाचार्य, तथा अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page